मोहम्मद जमाल
उन्नाव। थाना दही पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मंदिरो से घण्टा चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिह, प्रभारी स्वाट टीम मय हमराह फोर्स के द्वारा घंटा चोरी करने वाले 3 अभियुक्त विजय रावत 20 पुत्र राजू रावत निवासी ग्राम नेतुआ मजरा पीपरखेडा थाना गंगाघाट, मण्टू पाण्डे 25 पुत्र स्व० सन्तोष पाण्डेय निवासी आजादनगर, शारदानगर यूनियन बैंक के पीछे शुक्लागंज थाना गंगाघाट, रोहित रावत 23 पुत्र स्व० सरजू रावत निवासी आजाद नगर (शारदा नगर) श्रीहंस स्कूल के पास शुक्लागंज थाना गंगाघाट सार्वजनिक शौचालय आवास विकास सेल्फी प्वाइन्ट थाना दही के पास से तीनो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 31 विभिन्न साइज व भार के छोटे बडे मन्दिर के चोरी के घन्टे, 3 अवैध तमंचा व 6 अवैध जिन्दा कारतूस, एक प्रेशर कटर व घटना में प्रयुक्त एक कार मोबाइल फोन बरामद हुये। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना दही पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Today Warta