देश

national

आपत्तिजनक टिप्पणी पर हिन्दू जागरण मंच का विमल द्विवेदी की अगुवाई में बुद्धिशुद्धि यज्ञ हवन का किया गया आयोजन

Tuesday, January 24, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। मंगलवार को नगर के बड़े हनुमान मंदिर में हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी द्वारा हिन्दुओ के लिए पूज्य रामचरित मानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बुद्धिशुद्धि यज्ञ/हवन का आयोजन किया गया जिसमें बाकायदा आचार्य द्वारा संकल्प लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य व बिहार के शिक्षा मंत्री की बुद्धि शुद्धि के लिए आहुतियां डाली गई। विमल द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ऐसे बयान असहनीय है, करोड़ो हिन्दुओ की आस्था जिस ग्रंथ से जुड़ी हो उसपर बिना पढ़े उसे बिना समझे टिप्पणी नही करनी चाहिए।अपनी घटिया राजनीति के लिए इन्हें सनातन धर्म संतो को निशाना बनाना छोड़ देना चाहिए कल तक जब स्वामी प्रसाद जब भाजपा में मंत्री थे तब उन्हें न भगवान राम से दिक्कत थी न रामचरित मानस से आज नामजवादी दल में सुर बदल रहे है? अगर युग कवि तुलसीदास जी पिछड़ा वर्ग दलित वर्ग विरोधी होते तो निषाद राज को भगवान राम का परम मित्र क्यों बताते और माता शबरी जो भील जाति से थी जो आज के समय मे ST माने जाते है उनके जूठे बेर खाने का प्रसंग क्यों लिखते? लेकिन चूंकि अन्य मजहब या पंथो की जगजाहिर बुराइयों पर टिप्पणी करने का साहस इन मौकापरस्त अवसरवादी नेताओ में नही है इसलिए अन्य धर्मों पर मौन रहते है। ये हिन्दुओ की सहिष्णुता का फायदा उठाते रहते है।लेकिन अब हिन्दू समाज बर्दाश्त नही करेगा उसने प्रतिकार करना सीख लिया है। इसलिए उनकी अपील है ये रामद्रोही पहले वो पूरी रामचरित मानस पढ़े मनन करें तब कोई टिप्पणी करें। इस मौके पर आचार्य राघवेंद्र ,मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,विकास सिंह सेंगर,मनीष अवस्थी,अमित तिवारी एडवोकेट ,परिमल मिश्रा, राघवेंद्र पांडे,धर्मेंद्र शुक्ला, आर के मिश्रा,राजेंद्र भारती, दिलीप तिवारी,रजत द्विवेदी, दीपू तिवारी, राहुल राम आदि आधा सैकड़ा लोगों द्वारा हवन किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'