देश

national

पेट्रोल पंपो पर नहीं मिल रही मूल रूप से सुविधा, पेट्रोल पंपो की कंप्रेसर हवा मशीन बनी शोपीस*

Saturday, January 21, 2023

/ by Today Warta



प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के प्रयागराज-बांदा हाईवे पर संचालित अधिकांश पेट्रोल पंपों पर शासन के दिशा निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। शिवराजपुर सहित नारीबारी शंकरगढ़ रोड में भी स्थित पेट्रोल पंपों पर वाहनों में हवा भरने के इंतजाम नहीं है। जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है। क्षेत्र के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि कि पेट्रोल पंप के लिए जो शासन की ओर से गाइडलाइन निर्धारित की गई है, उस लिहाज से शिवराजपुर क्षेत्र में पेट्रोल पंप संचालक निर्देशों का पूर्णतः पालन नहीं कर रहे है। वही वाहन चालकों को सुरक्षा की दृष्टि से वाहन के पहियों की हवा चेक करवाना आवश्यक रहता है। पंपों पर फ्री में हवा चेक करने के प्रावधान है। बताते चलें कि शंकरगढ़ क्षेत्र के प्रयागराज बांदा हाईवे पर संचालित रिलायंस पेट्रोल पंप पर हवा की कंप्रेसर मशीन  महीनों से बंद पड़ी है यह तो एक नमूना है जबकि कई ऐसे पेट्रोल पंप है जो मानक को ताक पर रखकर संचालित है जो जांच का विषय है।वहीं कुछ ऐसे पेट्रोल पंप हैं जहां रात्रि में वाहन चालकों को ईंधन भी नहीं दिया जाता है। साथ ही कुछ पेट्रोल पंपों पर सप्ताह या उससे अधिक समय तक पेट्रोल डीजल नहीं रहता,जिसके कारण उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खबर चलने के बाद भी संबंधित विभागीय आला अधिकारी पेट्रोल पंपों पर कार्रवाई करने की बात छोड़िए साहब शायद झांकना भी मुनासिब नहीं समझते जिससे पेट्रोल पंप संचालकों के हौसले बुलंद हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि संबंधित विभाग इन पर नकेल कसता है अथवा इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा जिससे आम जनमानस को फदीहतों का सामना ऐसे ही करते रहना होगा और पेट्रोल पंप संचालक कानून को ठेंगा दिखा अपना उल्लू सीधा करते रहेंगे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'