राकेश केशरी
कौशाम्बी। कड़ा विकास खण्ड के फरीदगंज गांव में कभी भी बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है। दरअसल, इस गांव की मुख्य सड़क पर दो पेड़ खड़े हुए हैं। सड़क निर्माण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने लोगों के कहने पर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को भी पेड़ कटवाने के लिए कई बार अर्जियां दी जा चुकी हैं। अफसर समस्या के समाधान का आश्वासन देते हैं, लेकिन करते कुछ नहीं हैं। ग्रामीणों की मानें तो पेड़ों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं।

Today Warta