राकेश केशरी
कौशाम्बी। जिले में ठंड को देखते हुए तहसीलदार सिराथू ने क्षेत्र के नौढिया करेंटी समेत कई गांव में गरीब जरूरतमंद ,कमजोर लोगों को कम्बल का वितरण किया। कम्बल वितरण के दौरान ग्राम प्रधान और लेखपाल भी मौजूद रहे। कम्बल मिलने के बाद गरीबों ने राहत महसूस की।

Today Warta