राजीव कुमार जैन रानू
'दूसरे मैच में जय माई क्रिकेट क्लब ने कामदगिरि क्रिकेट क्लब पर दर्ज की एकतरफा जीत'
बार।भारतीय जनता पार्टी मंडल बार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में कस्बा बार में चल रहे बार प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को मां पीतांबरा इलेवन ने गेंदबाज महेंद्र दिवाकर की घातक गेंदबाजी के बलबूते महामाई मैया क्रिकेट क्लब पर शानदार जीत दर्ज की।वहीं दूसरे मैच में जय माई क्रिकेट क्लब ने कामदगिरि क्रिकेट क्लब को हराकर आसानी से मैच जीत लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ.राजेन्द्र कुशवाहा व भैलोनी लोधी प्रधान निर्वल उपस्थित रहे उन्होंने संयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। मां पीतांबरा इलेवन व महामाई मैया क्रिकेट क्लब के मध्य खेले गए मैच में महामाई मैया क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी महामाई मैया क्रिकेट क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मां पीतांबरा इलेवन गेंदबाज महेंद्र दिवाकर की घातक गेंदबाजी के चलते टीम लड़खड़ा गई। सलामी बल्लेबाज सौरभ दीक्षित झांसी 4 रन व अभिराज बुंदेला बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए। टीम के खिलाड़ी राहुल कुशवाहा 9 गेंदों में 29 रन, गिन्नी राजा जखौरा 13 गेंदों में 25 रन व कप्तान शीलू गोस्वामी बांसी 19 गेंदों में 5 रन की बलबूते टीम निर्धारित 14 ओवर में 119 रन बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीतांबरा इलेवन के धनंजय यादव इलाहाबाद 9 गेंदों में 25 रन ,अश्विनी सिंह इलाहाबाद 17 गेंदों में 36 रन व मोहम्मद एजाज इलाहाबाद 10 गेंदों में 37 रन के बलबूते टीम ने मात्र 7 ओवर में मैच जीत लिया। मां पीतांबरा इलेवन के गेंदबाज महेंद्र दिवाकर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया उन्होंने ने 4 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट झटके।
वहीं दूसरा मैच कामदगिरि क्रिकेट क्लब व जय माई क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। कामदगिरि क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे जय माई क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज गुड्डू राजा 14 गेंदों में 45 रन,रोहित राजा 12 गेंदों में 42 रन की तूफानी बल्लेबाजी के कारण टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 191 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कामदगिरि क्रिकेट क्लब की धीमी शुरुआत के कारण लक्ष्य को नहीं पा सकी। टीम के बल्लेबाज मोंटू राजा 16 गेंदों में 21 रन, मुरली यादव 9 गेंदों में 27 रन व मंगल राजा एवनी 8 गेंदों में 19 रन के अलावा अन्य खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए। कामदगिरि क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 14 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 153 रन ही बना सकी। जय माई क्रिकेट क्लब ने 38 रनों से यह मैच जीता। टीम के गुड्डू राजा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टूर्नामेंट केआयोजक भाजपा मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह सिसोदिया व गुड्डे राजा चौहान ने टूर्नामेंट में आए लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. राजेंद्र कुशवाहा,भैलोनी लोधी प्रधान निर्वल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरपाल सिंह सिसोदिया, बीपीएल अध्यक्ष गुड्डे राजा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कल्याण सिंह लोधी,केपी राजा, रोहित गुप्ता, राहुल यादव,भूरे राजा, पुष्पेंद्र जैन, कमलेश पुरोहित, हेमेंद्र परमार, सतेन्द्र परमार, सेवेन्द्र परमार, राहुल राजा रजपुरा आदि लोग उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में अंपायर का कार्यभार बब्बू राजा व बृजेंद्र सिंह चौहान एवं स्कोरर रानू राजा चौहान व कमेंट्री राम लखन यादव व सिद्धार्थ राजा द्वारा की गई।

Today Warta