राजेंद्र प्रसाद मिश्रा
बारा प्रयागराज।काफी समय से अवैध खनन और अवैध परिवहन को लेकर समाचार पत्रों में खबरें छपती रहीं। इसी बात को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी बारा सूदन अब्दुल्लाह ने थाना बारा प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा के साथ संयुक्त रूप से टीम बनाकर चेकिंग अभियान के दौरान पांच वाहनों को ओवरलोड गिट्टी,बालू परिवहन करते हुए पकड़ लिया।सम्बंधित वाहनों के चालकों से सम्बंधित वाहनों के रवन्ना आदि कागजात मांगें जाने पर नहीं दिखा पाये। कुछ वाहनों के चालक गाड़ी छोड़कर भाग गए थे।सभी ट्रकों को बारा थाने लाकर सीज करने की कार्यवाही कर दी गई। ताबड़तोड़ की गई इस कार्यवाही से वाहन चालकों व वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ था।हालांकि क्षेत्रीय लोगों ने इस कार्यवाही का स्वागत किया है और आग्रह किया है कि यदि इसी तरह की कार्यवाही सप्ताह में एक बार चलती रहे, तो ओवरलोडिंग व अवैध खनन पर नकेल कसी जा सकती है।

Today Warta