देश

national

बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव कोट में गंगा एक्सप्रेसवे के लिए चल रही खुदाई में मिनी प्राचीन मूर्तियां

Sunday, January 8, 2023

/ by Today Warta



प्रदीप पाल

जिला प्रशासन ने खुदाई पर लगाई रोक 

बदायूँ । बिसौली सहसवान रोड पर कोर्ट गांव के पास गंगा एक्सप्रेसवे के मार्ग में आ रहे टीले की कार्यदाई संस्था के इंजीनियर बुलडोजर से खुदाई करवा रहे थे तभी गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए ग्राम कोर्ट के समीप स्थित टीले की खुदाई कर उसकी मिट्टी को एक्सप्रेस वे में प्रयोग किया जा रहा था  2 दिन पूर्व खुदाई के दौरान देवी देवताओं की कुछ मूर्तियां निकली और टीले से प्राचीन मूर्तियां तांबे के सिक्के मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में यह कौतूहल का विषय बन गया इंजीनियरों ने बुलडोजर से खुदाई बंद करा कर हावड़ा से खुदाई कर मूर्तियों को सुरक्षित निकलवाया वही ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी वही ग्रामीणों का कहना है यह किला राजा सालवान का है जोकि लगभग 50 बीघे के करीब में किला फैला हुआ है और इस पूरे टीले को पुरातत्व विभाग को अपने नियंत्रण में लेना चाहिए वही प्राचीन मूर्तियों की बात मीडिया में आने के बाद डीएम मनोज कुमार ने शनिवार को राजस्व की टीम को मौके पर भेजा राजस्व की टीम ने ग्रामीणों से बात की इसके साथ ही खुदाई के काम को रुकवा दिया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'