इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
पीडि़त ने अनहोनी घटना की आशंका व्यक्त कर डीएम को भेजा पत्र
पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की लगायी गुहार
ललितपुर। थाना बानपुर क्षेत्र के ग्राम कुआगांव निवासी धनेन्द्र प्रताप पुत्र नरेन्द्र सिंह लोधी ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को भेजते हुये पूर्व प्रधान व उसके पुत्रों द्वारा जान से मारने की धमकी देने और लगातार मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र में पीडि़त ने डीएम को अवगत कराया कि ग्राम पंचायत कुआगांव में पिछले तीन पंचवर्षीय में प्रधान रहे दबंग व उनकी बहू और पुत्र प्रधान रहे हैं। बताया कि प्रधानी कार्यकाल के दौरान उक्त लोगों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुये सरकारी धन का गबन किया है। आरोप यह भी लगाया कि उक्त लोगों द्वारा अवैध शराब की भी जमकर बिकवाली की। मामले की शिकायत करने पर जांच शुरू हो गयी है। बताया कि जांच होने से बौखलाये पूर्व प्रधान व उसके पुत्रों द्वारा पीडि़त व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यह भी आरोप लगाया कि उक्त लोगों द्वारा विगत दिवस उसके भतीजे की पूरे परिवार समेत लात-घूसों से मारपीट कर दी थी, जिसकी शिकायत भी की गयी थी। मामला दर्ज होने के बाद से उक्त लोग काफी दहशत का माहौल बनाये हुये हैं। यह भी बताया कि उक्त लोगों का आपराधिक इतिहास भी है। पीडि़त ने बताया कि उक्त लोग अपने पुराने आपराधिक कृत्य के आधार पर पीडि़त पक्ष को जान से मारने की लगातार धमकी देते आ रहे है। बताया कि कुछ समय पहले गांव के एक व्यक्ति को बुलैरो कार से कुचल दिया था, तो वहीं विस्फोटक सामग्री रखने जैसे मामले दर्ज हैं। गांव में दहशत होने के कारण कोई इनके खिलाफ शिकायत नहीं कर पाता है। बताया कि पूर्व प्रधान अपने ड्राईवर से झूठी शिकायतें कराते हुये गाड़ी चढ़ाकर मार डालने की धमकी देता है। पीडि़त ने बताया कि उसके साथ कोई अनहोनी घटना होती है तो उसके जिम्मेवार पूर्व प्रधान व उसके पुत्र होंगे। पीडि़त ने थाना बानपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुये जिलाधिकारी से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की गुहार लगाते हुये परिवार सहित जीवनलीला समाप्त करने की बाध्यता व्यक्त की।