मोहम्मद जमाल
उन्नावl जिला क्राईम ब्यूरो भानू सिंह चंदेल पब्लिक की लहर उन्नाव: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मूर्ति को पत्थर कटो के द्वारा तोड़े जाने को लेकर अमर शहीद नव ऊदा सेवा संस्थान के प्रबंधक नरेंद्र रोशन रावत ने राष्ट्रपति,राज्यपाल मुख्यमंत्री सहित 12 लोगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौप कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है l सदर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी कांशी राम कालोनी व सदर तहसील से महज कुछ दूरी पर मौजुद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद ऊदा देवी की मूर्ती की स्थापना 1857 में नरेंद्र रोशन के द्वारा कराई गई थी इससे पहले इसी मैदान में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी व मां दुर्गा की प्रतिमा की भी स्थापना कराई गई थी l अमर शहीद नव ऊदा देवी सेवा संस्थान की देख रेख नरेंद्र रोशन रावत जी करते हैं l नव ऊदा संस्थान की भूमि नंबर 1349 के आसपास पत्थर कटो की बस्ती बसी हुई है। पत्थर कटे लोग उक्त भूमि पर अपना जबरन कब्जा कर निर्माण करने के लिए आएदिन विवाद खड़ा करते रहते हैं इससे पहले भी नव ऊदा देवी व अन्य मूर्तियों की तोड़ फोड़ पत्थर कटे लोग कर चुके हैं जिसको लेकर संस्थान के प्रबंधक नरेंद्र रोशन रावत के घर पर पथराव भी किया गया था l बीती 17जनवरी को रात करीब 9बजे पत्थर कटो ने सुनियोजित ढंग से प्लान बनाकर नव ऊदा देवी की मूर्ती को तोड़ कर उठा ले गए मूर्ती तोड़ने में कल्लू पूत्र राकेश,देवा उर्फ खुनी पुत्र किशोर, राजन पूत्र रविंद्र आदि लोग तोड़ रहे थे जिसमें पत्थर कटो के क़रीब बीस परिवार झूप कर पूरा नज़ारा देख रहे थे लेकिन उक्त लोगो की दबंगई के आगे कोई कुछ भी बोलने से दूर भाग रहे हैं l
पीड़ित के मुताबिक उक्त पत्थर कटे लोग गांजा अफीम चरस सहित अवैध शराब का कारोबार सालो से करते आ रहे हैं जिसकी वजह से छोटे छोटे बच्चे भी इसका शिकार हो रहे हैं l उक्त लोग कई बार जेल भी जा चूके है l
वही जब इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को हुई तो पुलिस ने उल्टा सस्थान के प्रबंधक के बेटे झात्र रूपेश रावत पर 107/116 व 151 की कार्यवाही के साथ नरेन्द्र रोशन रावत उनके पुत्र रुपेश लवकुश व मोटा सहित चार लोगो पर 504,506 व 427 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया l पुलिस द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जा रहे परिवार को अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है l बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड होता देख नरेंद्र रोशन रावत ने राज्य पाल व मुख्यमंत्री संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है l
पत्थर कटे लोग इससे पहले भी कई बार पीड़ित पर जानलेवा हमला करते हुए घर पर तोड़फोड़ कर चूके है जिसकी खबरे समाचार पत्रों में प्रकाशित भी हो चुकी है लेकिन स्थानीय पुलिस की लापरवाही की वजह से दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं की स्वत्रता संग्राम सेनानी की मूर्ति को तोड़कर समाज अशांति का माहौल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं अब देखना होगा की इतनी शिकायतो के बाद स्थानीय पुलिस की कार्यवाही किस तरह की होती है l