मोहम्मद जमाल
उन्नाव। कल्याणी देवी मार्ग पर स्थित 20 साल पुरानी साहिल ज्वैलर्स की दुकान का आज न्यू साहिल ज्वैलर्स कर शुभारंभ किया। जिसमे उनके 20 साल पुराने ग्राहक ने शामिल होकर उनका मान बड़ाया। साथ ही ज्वैलर्स के ऑनर ने बताया कि चांदी के रेट में 3100 प्रति किलो ग्राम की छूट और सोने के रेट में 3000 प्रति 10 ग्राम की छूट के साथ ग्राहक को राहत दी जाएगी। साथ ही 20 साल पुरानी ग्राहक ने बताया कि हम इस दुकान में 20 साल से आ रहे है और जो ये दुकान के ऑनर है वे बहुत विश्वसनीय है और भरोसेमंद लोग है मेरा ये कहना है कि लोग यहा आए और आजमा कर देख सकते है कि दुकान दार के ऑनर का किस तरह का व्यवहार है। 20 साल पुरानी ग्राहक ने सभी लोगों से अपील की है की साहिल ज्वैलरी पर विश्वास कर खरीदारी करने की अपील की है।