राकेश केशरी
कौशाम्बी। उप कृषि निदेशक ने बताया है कि जनपद के किसान प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0कुसुम) सोलर पम्प के लिये वर्ष 2022-23 में पुन: 3 एचपी एसी/डीसी, 5 एचपी एसी/डीसी, 7.5 एचपी एसी/डीसी एवं 10 एचपी एसी/डीसी सोलर पम्प वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसान वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डाट यूपी एग्रीकल्चर डाट एनआईसी डाट इन पर अपना पंजीकरण करा ले। सोलर पम्प की बुकिंग जनपद के लक्ष्य की सीमा से 110 प्रतिशत तक पहले आओ-पहले पाओ के सिद्धान्त पर किया जायेंगा। कृषकों को आॅनलाइन बुकिंग के साथ रू० 5000 टोकन मनी के रूप में आॅनलाइन जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि सोलर पम्प बुकिंग करने के लिए किसान 21 जनवरी की पूर्वान्ह 11 बजे से लक्ष्य पूर्ण होने तक/6 फरवरी 2023 तक आॅनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।