देश

national

डीएम व एसपी ने आयोजित होने वाली ग्राम चैपाल की तैयारियों का किया निरीक्षण

Thursday, January 19, 2023

/ by Today Warta




राकेश केशरी

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार व पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत कादीपुर, शमसाबाद एवं मकदूमपुर काजी में 20 जनवरी को आयोजित होने वाली ग्राम चैपाल की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी तैयारियों को समय से पूर्ण कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत शमसाबाद के निरीक्षण के दौरान अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए पाथवे बनाने तथा आस-पास के तालाबों का भी सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने ग्राम पंचायत कादीपुर के निरीक्षण के दौरान अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा डीसी मनरेगा को श्रमिकों की संख्या और अधिक बढ़ाने के निर्देश दियें, जिससे निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण हों सकें। ज्ञातब्य है कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 20 जनवरी को ग्राम पंचायत, कादीपुर, शमसाबाद एवं मकदूमपुर काजी में आयोजित ग्राम चैपाल में सम्मिलित होंगे। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं सम्बन्धित उप जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'