देश

national

डीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों पूर्ण कराने के दिए निर्देश

Thursday, January 19, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी 

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने शुक्रवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, कादीपुर का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अकेडमिक बिल्डिंग के तहत लेक्चर हाल, लाईब्रेरी व आडिटोरियम के निर्माण कार्यों की प्रगति के साथ ही टाइल्स लगाने के कार्यो का अवलोकन करते हुए फिनीशिंग के कार्य तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रशासनिक भवन, गर्ल्स एवं ब्वायज हॉस्टल आदि के निर्माण कार्यो की प्रगति की निरीक्षण के दौरान कहा कि लेबरों की संख्या और बढ़ायी जाय। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित करने के भी निर्देश दियें।   जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज की विस्तार शाखा की निर्माण कार्यों की प्रगति की निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यो को और तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम, सीएमएस दीपक सेठ एवं ई०ओ० मंझनपुर सुनील मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'