राजीव कुमार जैन रानू
विभागीय स्टॉलों के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
सांस्कृतिक एवं लोकगायन कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन
स्क्रीन के माध्यम से जनपद के विकास कार्यों, उपलब्धियों व पर्यटन स्थलों का होगा प्रदर्शन
ललितपुर। जनपद में 24 से 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन भव्यतापूर्वक किया जाना है, जिसके आयोजन के लिए आज विभिन्न विभागों के कार्य निर्धारित किये जाने हेतु यह बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर जनपद के विकास कार्यों, उपलब्धियों एवं पर्यटन से सम्बंधित संक्षित वीडियो डॉक्यूमेंट्री स्क्रीन के माध्यम से डिस्प्ले करायें, इसके साथ ही समस्त विभाग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित लिट्रेचर, स्क्रीन डिस्प्ले व सांस्कृतिक/लोकगायन कार्यक्रमों का आयोजन भी करायें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार की दृष्टि से विभागीय स्टॉल/प्रदर्शनी भी लगाये जायें ताकि आमजनमानस इनका लाभ ले सके। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करायें, इस हेतु सभी अधिकारी अगले दो दिन में आयोजन की रुपरेखा बनाकर सोमवार को अनिवार्य रुप से उपलब्ध करा दें। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन के असवर पर सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे, शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, प्रोबेशन विभाग द्वारा कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आदि पर डोक्युमेंट्री फिल्म, श्रम प्रवर्तन विभाग द्वारा श्रमिक हितैशी योजनाओं की जानकारी, कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा उत्पादों का प्रदर्शन एवं खाने योग्य उत्पादों का स्टॉल, कौशल विभाग, उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग द्वारा उत्पादों का प्रदर्शन, विद्युत विभाग एवं नेडा द्वारा ट्रांसमिशन मॉडल का प्रदर्शन, जल संस्थान द्वारा पेयजल आपूर्ति का मॉडल, बैंकिंग योजनाओं का डिस्प्ले के माध्यम से प्रचार-प्रसार करायें, वन विभाग द्वारा जंगल उत्पादों, वन धन योजना एवं जंगल में पाये जाने वाले जानवरों के बारे में जानकारी दें।