राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। थाना सौजना अंतर्गत कस्बा सौजना निवासी प्रीति पत्नी लाल सिंह उम्र करीब 35 वर्ष 09 जनवरी 2023 की रात 3 बजे के लगभग अपने दो बच्चों अभय प्रताप सिंह उम्र 6 वर्ष व अंश प्रताप सिंह उम्र 10 वर्ष को लेकर कुएं में कूद गई थी जिन्हें गांव वालों की मदद से बचाया गया था। जिसमें अभय प्रताप सिंह की मृत्यु हो गई थी। उक्त मामले में महिला व एक बच्चे को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नियुक्त होमगार्ड मोहर सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी सौजना ने अपने अथक प्रयास से कुंए में उतरकर बचाया गया था, जिसके लिए क्षेत्राधिकारी महरौनी रक्षपाल सिंह व थानाध्यक्ष सौजना द्वारा सम्मानित किया गया।