बांदा/नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्म दिवस के अवसर पर बांदा शहर में 12 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। इस मानव संख्या में शामिल 21000 स्कूली बच्चों द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर आरपी सिंह व डीआईजी विपिन कुमार मिश्रा ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को शपथ दिलाई गई। सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम प्रातः 11 बजे माहाराणा प्रताप चैक में आयोजित किया गया। इस मौके पर आयुक्त ने सड़क सुरक्षा शपथ के अन्तर्गत सभी को सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करने तथा सुरक्षित यात्रा के दौरान दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं एवं पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट लगाने, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करने, तेज रफ्तार एवं गलत दिशा में वाहन नही चालने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करने एवं नशे की हालत में वाहन नही चलाने तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद को सदैव तत्पर रहने एवं सदैव सुरक्षित एवं सावधानी से वाहन चलाने की शपथ दिलायी।इस अवसर पर अखण्ड हिन्द फौज के छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता को लघु नाटिका की उत्कृष्ट प्रस्तुति की गयी। उन्होंने बताया कि जनपद बांदा में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला लगभग 12 किमी की आयोजित की गयी है, जिसमें जनपद के मानव श्रृंखला में समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, एनजीओ, स्वयं सेवी स्थाओं, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के छात्रों, मीडिया प्रतिनिधियों, व्यापारियों तथा आम जनमानस की अधिकाधिक संख्या में लगभग 21 हजार लोंगो द्वारा प्रतिभाग किया। मानव श्रृंखला में कक्षा-8 से 12 के छात्र/छात्राओं के द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित स्लोगन एवं डिस्प्लेकार्ड भी लेकर लोंगो को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी वि./रा. उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला स्तरीय अधिकारी एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्य अध्यापकों सहित अन्य उपस्थित लोंगो के द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ ली गयी।