देश

national

नेहा कश्यप ने जीता मिस सिग्निफ़िकंट फ़ेस ओफ़ इंडिया 2023 विनर का खिताब

Monday, January 23, 2023

/ by Today Warta

 


कमल सिंह

एक बार फिर बाँदा जिले की बेटी नेहा कश्यप  ने जीत हासिल की और बाँदा का नाम रोशन किया नेहा कश्यप मिस सिग्निफ़िकंट ओफ़ इंडिया 2023 शो की विनर बनी बॉलीवुड स्टार मुग्धा गोडसे ने ताज पहनाकर नेहा कश्यप को सम्मानित किया हम बता दे नेहा कश्यप एक के बाद एक खिताब हासिल कर रही है कानपुर में स्थित गंगस क्लब में 22 तारीख़ को प्रोग्राम पार्थ क्रीएशन के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें नेहा कश्यप को विनर का ताज पहनाया गया नेहा कश्यप सेंट मेरी ज्योति नगर की रहने वाली है इस शो में चार बॉलीवुड की जाने माने सिलेब्रिटी जी टीवी ऐंकर राहुल सिंह जी ,गरूमर एक्टर सार्थक चौधरी जी एक्टर रौनि शाह जी उपस्थित रहे नेहा कश्यप का नाम हर जगह जाना जाता है ये खुद एक सिलेब्रिटी है जिन्हें बहुत सी जगह से इन्विटेशन आते रहते है बहुत जल्द नेहा कश्यप बॉलीवुड में एंट्री करेगी ओर बाँदा का नाम देश विदेश हर जगह रोशन करेगी नेहा कश्यप को कानपुर में प्रोफ़ेसनल विशाल मेकप आर्टिस्ट के द्वारा डिज़ाइनर ड्रेस बेहतरीन मेकप के साथ स्टेज पर वॉक करके जलवे बिखेर दिया विशाल मेकप आर्टिस्ट के मेकप ड्रेस की बहुत सहरना की गई नेहा कश्यप जब मंच पर आई तो  पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा ।नेहा कश्यप की मंच पर बहुत  सराहना की।नेहा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी,गई नेहा कश्यप जानी मानी कलाकार और एक बेहतरीन मॉडल है मिस  बुंदेलखंड नेहा कश्यप ऐसे कई ताज अपने नाम कर चुकी नेहा मॉडलिंग के साथ साथ ऐक्टिंग की दुनिया में खूब धमाल मचाए हुए है इन्होंने कई मूवी वेबसेरीस में भी खूब काम किया है नेहा बताती है की वो अपनी फ़ैमिली और अपने बाँदा का नाम हर जगह रोशन करना चाहती है जिससे बाँदा का नाम इतिहास के पन्नो पर दर्ज हो और बाँदा को सब लोग जाने हम सभी नेहा कश्यप के उज्जवल भविष्य की कामना करते है

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'