इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
घर मे रखे जेवरात व नगदी लेकर भागी शादीशुदा पुत्री
पति की मारपीट से परेशान होकर प्रेमी के साथ भागी प्रेमिका
मड़ावरा/ललितपुर। जनपद के थाना नाराहट की चौकी बरौदिया अन्तर्गत ग्राम पारौल निवासी एक युवक ने चौकी इंचार्ज को शिकायती पत्र देकर बताया कि विगत दिनों शाम के समय गॉव का ही निवासी एक युवक अपने परिजनों की मदद से मेरी शादीशुदा बेटी को अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया।
घर मे रखे जेवरात एवं नगदी लेकर भागी शादीशुदा बेटी:
पीड़ित पिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके घर मे रखे जेवरात एवं कुछ नगदी पैसे लेकर उसकी बेटी को भगा ले गया है नामजाद व्यक्ति।
शादीशुदा बेटी के भगाने से पिता हुआ दुःखी'
गॉव के ही युवक द्वारा पीड़ित पिता की शादीशुदा बेटी को बहला फुसलाकर पीने साथ भगा ले जाने से दुःखी चल रहा है पिता ने बताया कि अगर जल्द ही उसकी शादीशुदा बेटी को पुलिस द्वारा सकुशल बरामद नही किया गया तो वह गॉव एवं समाज में कैसे अपना जीवन यापन करेगा। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी बेटी को सकुशल बरामद करते हुए नामजाद युवक एवं उसके परिजनों पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए।
पति की मारपीट से परेशान होकर भागी शादीशुदा महिला:
बरौदिया चौकी इंचार्ज से जब इस विषय मे वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि लड़की के भगाने से पूर्व भी उसके पिता ने शिकायती पत्र दिया था कि उसकी बेटी को गॉव का ही एक युवक अपने साथ भगा ले जाने की फिक्र में है। जब मेरे द्वारा लड़की से वार्ता की गई तो उसने बताया कि में बालिग और अपना अच्छा बुरा भलीभांति जानती हूँ, साथ ही उसने यह भी बताया था कि मेरे पिता द्वारा मेरी जिस लड़के से शादी कराई गई है वह मेरे साथ शराब पीकर काफी मारपीट करता है,उसकी मारपीट से में परेशान हूँ, और उसके साथ रहना नही चाहती हूं। लड़की बालिग होने की वजह से इस मामले में कोई भी कार्यवाही अमल में नही लाई गई थी क्योकि लड़की किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही करना नही चाहती थी। विगत दिनों लड़की अपने प्रेमी के साथ पिता के घर से भाग गई है,लड़की को सकुशल बरामद कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।