राकेश केशरी
कौशाम्बी।*उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में निःशुल्क संचालित 102/108 के एम्बुलेंस कर्मचारियों को ई एम आर आई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के ऑपरेशन हेड राकेश राना एवं क्षेत्रीय प्रबंधक धीरज कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। पूरे प्रदेश में जरूरत मंदो को लगातार निःशुल्क 102/108 एम्बुलेंस सेवाएं प्रदान की जा रहीं है। इसी क्रम में सबसे बेहतरीन कार्य करने वाले एम्बुलेंस कर्मियों को ऑपरेशन हेड एवं क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया और साथ ही साथ ये निर्देशित किया कि सभी 108 एम्बुलेंस 24 घंटे अपने - अपने हॉटस्पॉट पर मौजूद रहें जिससे कोई घटना होने पर तत्काल एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंच सके। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिनेश यादव, जिला प्रभारी नितिन श्रीवास्तव, महेश कुमार, आकाश पाल आदि लोग उपस्थित रहे।