देश

national

महामाया राजकीय महाविद्यालय में धूमधाम से मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

Monday, January 23, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी महामाया राजकीय महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवम रोवर/रेंजर्स के छात्र/छात्राओं द्वारा एक मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया और सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के तहत सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ ली गई।नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर नेता जी के बलिदानों को याद किया गया और उनको नमन करते हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। सर्वप्रथम इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विनय कुमार सिंह द्वारा नेता जी को याद करते हुए उनको माल्यार्पण किया गया । प्राचार्य ने  छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार नेता जी ने  स्वाधीनता आंदोलन में अपना योगदान दिया। और भारत के बाहर रहकर भी आज़ादी के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने बताया कि उन्होंने आज़ादी के लिए नारा दिया" तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा " और आजाद हिन्द फौज की स्थापना कर भारत को आजाद कराने में अपना योगदान दिया महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा नियमों को पालन करने के लिए जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा प्रभारी श्रीमती रीता दयाल, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा. पवन कुमार ,एवम डा. अरविंद कुमार,डा.अनिल कुमार, डा. नीलम बाजपेई,डा. भावना केशरवानी,डा. तरित अग्रवाल,डा.रमेश चंद्रा,डा. संतोष कुमार,डा. शैलेष मालवीय एवम महाविद्यालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'