राकेश केशरी
कौशांबी विधायक निधि से कराए गए कार्य में लगातार गुणवत्ता की कमी देखने को मिल रही है जिसका नतीजा यह है कि विधायक नहीं से कराए गए कार्य का उपयोग आम जनमानस को नहीं मिल रहा है लाखों खर्च किए जाने के बाद भी देखरेख के अभाव में लगाए गए सामान समय के पूर्व खराब हो रही हैं प्रकाश के लिए लगाई गई हाई मास्क लाइटें लगते ही खराब हो गयी हैं लेकिन उन्हें देखने वाला कोई नहीं है अधिकारियों के पास भी इतना साहस नहीं है कि विधायक निधि से लगाए गए हाई मास्क लाइट के खराब होने के बाद प्रकरण की जांच कराकर दोषी ठेकेदारों और सामान की सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई कर सकें मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के अषाढा चौराहे पर हाई मास्क लाइट मंझनपुर विधायक निधि से वर्षो पहले लगाई गई थी लेकिन हाई मास्क लाइट लगने के बाद ही यह लाइट खराब हो गई है जिससे चौराहे पर प्रकाश की व्यवस्था अधूरी रह गई बरसों बीत जाने के बाद भी हाई मास्क लाइट को ठीक करा कर चौराहे पर प्रकाश फैलाने की व्यवस्था नहीं की जा सकी है जिससे विधायक निधि से लगाए गए सामानों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन विधायक ने भी घटिया सामग्री आपूर्ति पर आपूर्तिकर्ता और ठेकेदारों को पत्र भेजकर सवाल जवाब नहीं किया है।