राकेश केशरी
तड़ीपार की तलाश कर रही बदायूं पुलिस कौशाम्बी में फरमा रहा वह आराम
तड़ीपार गिरोह पूरे दिन करते हैं रेकी मौका मिलते ही देते हैं बड़े-बड़े अपराधों को अंजाम
कौशाम्बी। बदलते समय में अपराधी भी हाईटेक हो गए हैं धंधे के आड़ में अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है बाहरी जनपद के तमाम बड़े अपराधियों ने इन दिनों कौशांबी को अपना आरामगाह बना लिया है गिरोह के शातिर सदस्यों द्वारा छोटे-छोटे व्यवसाय के बहाने बड़े-बड़े अपराध को अंजाम दिया जा रहा है जनपद मुख्यालय मंझनपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपराधिक गैंग के सदस्यों ने अपना नेटवर्क फैलाया है घुमंतू कच्छा बनियान गिरोह की तरह इन दिनों एक बड़े गिरोह तड़ीपार के दर्जनों सदस्यों ने कौशांबी में पूरी तरह से अपना आपराधिक जाल फैला दिया है तड़ीपार गिरोह के सदस्य पूरे दिन रेकी करने के बाद मौका मिलने पर अपराध के बड़े-बड़े घटनाओं को अंजाम देते हैं और फिर सुबह अपने व्यवसाय में लग जाते हैं जिससे लोगों को इन पर किसी प्रकार का शक नहीं होता है जिले में इन दिनों मूंगफली बेचने की आड़ में अपराधियों का बड़ा गैंग अपनी जड़ें जमाने में लग गया है इसी तरह का एक आपराधिक गैंग के दर्जनों सदस्य इन दिनों जनपद मुख्यालय मंझनपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है यह गिरोह तड़ीपार गिरोह के नाम से चर्चित बताया जाता है बदायूं जनपद के ग्रामीण इलाके के रहने वाले कुछ लोगों की सरगर्मी से तलाश बदायूं पुलिस कर रही है बदायूं पुलिस को चकमा देकर गिरोह अपने परिवार सहित कौशांबी में डेरा जमा चुका है गिरोह के सदस्यों को चिन्हित कर बदायूं पुलिस से उनकी लोकेशन कौशांबी पुलिस ने एकत्रित की तो बड़े अपराधिक गैंग का पर्दाफाश होना तय हैं।