देश

national

विद्या एक ऐसी धन हैं, जिसका कोई दूसरा विकल्प नहीं: सीडीओ

Friday, January 27, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

मुख्य विकास अधिकारी ने 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा शुक्रवार को उदयन सभागार में आयोजित माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष-2022 में उत्तीण मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम में जनपद में हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप इलेवन एवं इण्टर मीडिएट की परीक्षा में टॉपटेन में रहने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को धनराशि रू0-21 हजार का चेक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के समारोह जब होते हैं तो उनमें प्रतिभाग करना सौभाग्य की बात होती है। उन्होंने कहा कि विद्या एक ऐसी धन हैं, जिसका कोई दूसरा विकल्प नहीं हंै, विद्या की महत्ता का उल्लेख प्राचीन ग्रन्थों में भी हुआ है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मोटिवेट करते हुए कठोपनिषद में वर्णित नचिकेता का उल्लेख करते हुए कहा कि समग्र अध्ययन पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा कठोर परिश्रम कर अपने सपने को साकार करें। उन्होंने कहा कि तात्कालिक सुख के पीछे न भाग कर दीर्घकालिक सुख पर ध्यान केन्द्रित करने से हम जीवन में नई ऊॅचाइयों को प्राप्त कर अपने देश, प्रदेश व जनपद का नाम रोशन कर सकतें है।  सम्मान समारोह में हाईस्कूल-धर्मा देवी इंटर कॉलेज के छात्र/छात्रा पंकज कुमार सरोज, अनामिका देवी, दिया गिरि, प्रान्सी अग्रवाल एवं आर्यन पाण्डेय, दुर्गा देवी इंण्टर कॉलेज के छात्र श्री आकाश दीप सिंह, धनपत्ती देवी श्याम नारायण इंटर कॉलेज के छात्र श्री यश पाण्डेय, कृषक इण्टर कॉलेज के छात्र नितिन कुमार, हनुमान इंटर कॉलेज की छात्रा अनामिका कौशल, मानसिंह इण्टर कॉलेज के छात्र भूपेन्द्र कुमार एवं ग्लोवल इंटर कॉलेज के छात्र आकाश कुमार तथा इण्टरमीडिएट-धर्मा देवी इंटर कॉलेज छात्र/छात्रा दिव्या साहू, रितेश कुमार, रावेन्द्र प्रताप सिंह, व नेहा साहू, उदय श्याम इंटर कॉलेज की छात्रा साक्षी दिवाकर, आदर्श इंटर कालेज के छात्र अनिकेत कोटारया, दयानन्द सरस्वती ज्ञान मन्दिर की छात्रा उदयशीला, रियाज इंटर कॉलेज के छात्र रवीन्द्र यादव, विट्ठल भाई पटेल शिक्षा सदन की छात्रा आकांक्षा देवी एवं डॉ0 भीम सिंह कुसुम इंटर कॉलेज की छात्रा आरूषि गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा सहित सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं मेधावी छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'