राकेश केशरी
कौशाम्बी। जनपद में विधि परामर्शी निर्देशिका के नियम-13(2) के तहत जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व), कौशाम्बी के रिक्त एक पद तथा सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी), कौशाम्बी के रिक्त एक पद पर आवेदन के लिए प्रस्ताव आमन्त्रित किये गये हैं। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने देते हुए बताया है कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 6 फरवरी 2023 की सायं 5 बजे तक कलेक्टेज्ट कार्यालय के न्याय सहायक पटल पर आवेदन का प्रारूप प्राप्त एवं जमा कर सकतें हैं। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहंी किया जायेंगा। उन्होंने बताया कि जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) के लिए 10 वर्ष तथा सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के लिए 7 वर्ष का विधि व्यवसाय का अनुभव होना आवश्यक हैं।