रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर नगर पंचायत शंकरगढ़ चिकान टोला वार्ड नंबर 1में पप्पू के घर के ठीक सामने नाली में जिम्मेदारों ने विद्युत पोल लगा दिया वहीं नाली में लगा विद्युत पोल जर्जर होकर किसीबड़े हादसे का संकेत दे रहा है। शंकरगढ़ नगर पंचायत का वार्ड नंबर 1 काफी भीड़-भाड़ वाला रिहायशी इलाका होने के कारण लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में सड़े हुए खम्भे की वजह से किसी बड़े हादसे को नकारा नहीं जा सकता ।वार्ड नंबर 1 में लगा पोल लोहे के जंक के कारण पूरी तरह से सड़ गल चुका है। आस-पास के निवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा भी नहीं है की इस जर्जर पोल की जानकारी संबंधित विभाग को नहीं है जो विभाग के नाक के नीचे है बावजूद इसके जिम्मेदारों की गैर जिम्मेदाराना रवैया का शिकार पोल अपनी बेबसी पर आंसू बहाने को मजबूर है।देखरेख के अभाव में पोल हादसे को निमंत्रण दे रहा है। वहीं मौजूद कुछ लोगों ने यह भी बताया की इस समस्या को लेकर तमाम शिकायतों के बावजूद भी संबंधित अधिकारी कोई कार्रवाई करते नहीं दिख रहे हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। बार बार शिकायत के बावजूद विभागीय जिम्मेदारों के कुंभकरणी निद्रा नहीं भंग हुई। इस मामले को लेकर जब बिजली विभाग के एसडीओ से सम्पर्क करने की कोशिश की गयी तो उनका फोन नहीं उठा।
अब देखने वाली बात यह होगी कि संबंधित विभाग संज्ञान में लेता है या ऐसे ही इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा और पास पड़ोस के लोग डरे सहमे हुए ऊपर वाले की ओर टकटकी लगाए देखते रहेंगे।