देश

national

मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी के जीत से आश्वस्त दिखे भाजपाई

Monday, January 30, 2023

/ by Today Warta



प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी इलाहाबाद-झासीं शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी डाँ. बाबूलाल तिवारी के समर्थन मे शिक्षको ने सोमवार को सुबह से लेकर सायं तक मतदान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती,जिला प्रभारी ओंकार नाथ केसरी,बिधायक बारा डाँ. बाचस्पति,ब्लाक प्रमुख निर्मला देवी शंकरगढ व प्रत्याशी के भाई समेत अनेको पदाधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियो ने शंकरगढ सहित यमुनापार के सभी नौ बूथो के स्थितियो का भ्रमण कर जायजा लेते हुए भाजपा प्रत्याशी के एतिहासिक जीत का दावा करते दिखें। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी के मुताविक शंकरगढ़ 275-218, करछना 492-339,कौंधियारा 152-111,जसरा 195-151,चाका 591-313,  सिरसा 649- 418, कोंराव 546-447, बामपुर 251-172, मेजा बूथ मे 462 मतो मे 346 मत पडे़। भाजपाईयो ने जीत से उत्साहित भारत माता के जयकारे लगाते रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'