प्रदीप पाल
बदायूँ ।बदायूं मुरादाबाद एमएफ हाईवे मार्ग पर रविवार सुबह 8:30 बजे गन्ने का ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गय। इस दौरान चालक चपेट में आने से बाल-बाल बचा। मार्ग पर गन्ना फैलने से आवागमन भी घंटों बाधित रहा। थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव नदवारी पुलिया के पास गन्ने का ओवरलोड ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गय। इस दौरान चालक चपेट में आने से बाल-बाल बचा। मार्ग पर गन्ना फैलने से आवागमन भी घंटों बाधित रहा। बदायूं की ओर से सेंटर से ट्रैक्टर ट्राला गन्ना लेकर रविवार को सुबह तरके चीनी मिल आ रहा था। ट्राला ओवरलोड होने के कारण गांव नदवारी के समीप हाईवे मार्ग पर पलट गया। चालक चपेट में आने से बच गए। मार्ग पर गन्ने भरा ट्रक पलटने से दोपहर तक आवागमन बाधित रहा। देर शाम दूसरे ट्रक की व्यवस्था कर गन्ना मिल भिजवाया गया और तब जाकर आवागमन सूचारू हुआ। एक सप्ताह पूर्व भी गन्ने से भरा ओवरलोड ट्राला गांव नदवारी के समीप पलट गया था सडक पर जा रहे राहगीर बाल-बाल बचे थे ।परिवहन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है ।

Today Warta