कमल सिंह
बांदा/सड़क सुरक्षा माह खत्म होने है। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्रवाई जारी है। बिना परमिट चल रहीं तीन बसों को सीज किया गया है। उधर, नियमों की अनदेखी करने पर 25 वाहनों का चालान किया गया। एआरटीओ शंकरजी सिंह ने अतर्रा-कमासिन के बीच चल रही तीन बसों को सीज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बताया गया कि बिना परमिट बसें चलाई जा रहीं थीं। उधर, इसी रूट पर चल रही चार अन्य प्राइवेट बसों का चालान किया। बस संचालक और स्टाफ मौके पर कोई अभिलेख नहीं दिखा सके। नरैनी से मध्यप्रदेश के पन्ना आदि मार्गों पर चलने वाली बसों का भी चालान किया गया है। एआरटीओ ने बताया कि मंडलायुक्त के निर्देश पर बगैर परमिट वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
उधर, यात्री कर अधिकारी (पीटीओ) रामसुमेर यादव ने तय लेन में ड्राइविंग न करने वाले माल ढोने वाले 10 वाहनों का चालान किया है। इसी तरह गलत दिशा में वाहन चलाने पर 15 वाहनों का चालान किया गया। उधर, रोडवेज परिसर में सोमवार को हुई गोष्ठी में पीटीओ ने चालक और परिचालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी। कहा कि दुर्घटना से खुद बचें और लोगों को बचाएं। नियमों की अनदेखी हादसे का सबब बनती है। मास्टर ट्रेनर डॉ. पीयूष मिश्रा, एआरएम गौतम कुमार मौजूद रहे।

Today Warta