इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
मैन ऑफ द मैच हर्ष ठाकुर 62 रन, मैन ऑफ द सीरीज राहुल जैकसन 105 रन और 4 विकेट
पाली/ललितपुर। नगर पंचायत पाली के नीलकंटेश्वर स्टेडियम में चल रहे दसवां चेयरमैन ट्रॉफी टूर्नामेंट का फाइनल ललितपुर एवं झांसी के बीच खेला गया। मैच का टॉस झांसी कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। झांसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 गेंदों में 132 रन बनाए। झांसी से आकाशदीप ने 44 मोहित ने राहुल जैक्सन ने 13 रनों का योगदान दिया। तो ललितपुर की ओर से सोनू धर्मेंद्र कुणाल ने दो-दो विकेट लिए। झांसी की तरफ से तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई। तो दूसरी पारी में 133 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ललितपुर की टीम ने सात विकेट पर 135 रन बनाए । ललितपुर के 2 विकेट 22 रनों पर गिर गए। जिसके बाद कुणाल एवं हर्ष ठाकुर के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई। ललितपुर की ओर से कुणाल ने 38 एवं हर्ष ठाकुर ने नाबाद 62 रन 49 गेंदों में बनाए । झांसी के गेंदबाज अकील ने 4 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए। इस वर्ष चेयरमैन ट्रॉफी में ली पहली हैट्रक अकील द्वारा फाइनल मैच में लगाई गई। जिन्होंने 16 में ओवर में लगातार तीन गेंदों पर 3 विकेट चटकाए। ललितपुर के लिए 9 गेंदों पर 2 रनों की जरूरत थी तभी हर्ष ठाकुर ने अगली गेंद पर चौका मारकर टीम को विजई दिलाई। जर्मन ट्रॉफी के समापन में पधारे मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, भाजपा पाली मंडल प्रभारी हरिओम निरंजन, जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर सडै़या, जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास, जिला मंत्री नरेंद्र ताम्रकार, जग भान सिंह लोधी, पाली अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जासवाल, आशीष चौरसिया, महिपाल सिंह,मनोज चौरसिया, राजदीप सिंह, जगदीश राय मोनू ने चेयरमैन ट्रॉफी टूर्नामेंट की विजेता टीम ललितपुर को ट्राफी एवं उपविजेता टीम झांसी को ट्राफी, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, टूर्नामेंट ऑफ द वालिंग, टूर्नामेंट ऑफ द कैच, टूर्नामेंट में हैट्रिक विकेट, मैच के अंपायर, मैच की स्कोर्र कर, मैच की कॉमेंटेटर को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी, शील्ड, मेडल, राशि देकर सम्मानित किया। चेयरमैन ट्रॉफी टूर्नामेंट में कॉमेंट्री वृंदावन, पुष्पेंद्र चौरसिया, देवेंद्र चौरसिया ने की। टूर्नामेंट में स्कोरिंग का काम अरुण राजा ने किया। टूर्नामेंट में अंपायरिंग राहुल यादव, मुकेश कुमार राही, भज्जू यादव ने की। टूर्नामेंट को सफल बनाने में राहुल यादव, रोहित चंदेल, धन्नु जैन, मुकेश, सुरेश, राजू, राज कुमार, शंकर, राजाराम चौरसिया, मनोज चौरसिया, बब्लू, जयराम सिंह आदि लोगों ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में सहयोग किया। चेयरमैन ट्रॉफी टूर्नामेंट के आयोजक कर्ता नगर पंचायत अध्यक्ष राम कुमार चौरसिया ने टूर्नामेंट में पधारे समापन कर्ताओं को माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए नगर एवं क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया। चेयरमैन ट्रॉफी टूर्नामेंट अध्यक्ष अरविंद चौरसिया ने सभी टीमों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

Today Warta