देश

national

विशेष टीकाकरण अभियान की बनाई रणनीति

Wednesday, January 4, 2023

/ by Today Warta



समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों एवं राशन डीलरों से सहयोग का आह्वान

ललितपुर। नवीन तहसील में तहसील टास्क फोर्स बैठक तहसीलदार श्याममणि त्रिपाठी की अध्यक्षता हुई। इसमें मिजिल्स-रूबेला (एमआर) के उन्मूलन को लेकर 9 जनवरी से प्रारंभ होकर 20 जनवरी तक चलाए जाने वाले विशेष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने रणनीति बनाई गई। तहसीलदार श्याममणि त्रिपाठी ने मिजिल्स रुबेला उन्मूलन के लिए चलाए जाने वाले विशेष टीकाकरण पखवाड़ा में पूरा सहयोग किया जाएगा। शहर के नोडल अधिकारी ने बताया कि विशेष टीकाकरण पखवाड़ा प्रथम चरण  9 जनवरी से प्रारंभ हो कर 20 जनवरी तक चलाया जाएगा। एस एम नेट यूनिसेफ से डी.एम.सी अर्पिता गुप्ता ने बताया कि नियमित टीकाकरण पूरी तरह से प्रभावी है। खसरा और रूबेला की वैक्सीन डोज बच्चों को देना जरूरी है, इससे बच्चों को बीमारियों से लडऩे की शक्ति मिलती है। समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे सभी शून्य से पांच 5 वर्ष तक के बच्चों को सूचीबद्ध कर उनकी टीकाकरण स्थिति का आंकलन करते हुये छूटे हुये बच्चों को चिन्हित किया गया है। इस अभियान में टीकाकारण के प्रति उदासीन परिवारों के बच्चों का टीकाकरण पर फोकस रहेगा, जिससे सभी छूटे हुए बच्चो का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके। इस कार्य में ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम का रोल अहम होगा, साथ ही कम्युनिटी इनफ्लुएंसर (प्रभावशाली व्यक्ति) और राशन डीलर का भी सहयोग लिया जाएगा। प्रत्येक सप्ताह टीकाकरण प्रगति समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सभी से अपना सहयोग देना की अपील की। बैठक में आईसीडीएस से सुपरवाइजर देव कुमारी, शशि सक्सेना, सीताराम निरंजन, एसएम नेट यूनिसेफ अब्दुल समी, डब्लू.एच.ओ अमित मुदगिल से उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'