देश

national

चार तमंचों समेत चार बदमाश पुलिस हिरासत में

Wednesday, January 4, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए अधीनस्थों को सख्त निर्देशित किया जा रहा है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए लगातार पर्यवेक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बानपुर पुलिस ने क्षेत्राधिकारी महरौनी रक्षपाल के नेतृत्व में गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार शातिर बदमाशों को चार अवैध तमंचों व कारतूसों के साथ हिरासत में लिया है। बताया गया है कि थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश चौबे, उप निरीक्षक गोविन्द सक्सेना के साथ संयुक्त रूप से गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गंगचारी तिराहा के पास ललितपुर-टीकमगढ़ मार्ग पर स्थित पुलिया के पास कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर चार बदमाशों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गये बदमाशों की जामा तलाशी के दौरान चार अवैध तमंचे व तीन जिन्दा कारतूस के साथ एक मोटर साइकिल बरामद किये गये। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के नाम थाना सौजना के गा्रम कोरवास निवासी शंकर सिंह पुत्र नारायण सिंह, शहर के मोहल्ला चौबयाना निवासी कृष्णकान्त कुशवाहा पुत्र रामगोपाल, शहर के मोहल्ला पिसनारी निवासी मौसम राजपूत पुत्र चन्द्रविशाल एवं राजदीप राजपूत पुत्र अशोक बताये हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गये अभियुक्त शंकर सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास भी है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 3/9/25 व 3/25 और 3/23, 4/23, 5/23, 6/23 के तहत मामला दर्ज किया है। बदमाशों को पकडऩे वाली टीम में हे.का. संजय सिंह, हे.का.रविन्द्र प्रताप सिंह व हे.का. प्रदीप कुमार भी शामिल रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'