इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
रक्तदाता लविश सरदार ने किया 13वीं बार रक्तदान
ललितपुर। जय अम्बे रक्तदान समिति द्वारा रोजाना जरूरतमंदों को रक्तदान कराने की सेवा जारी है। इसी क्रम में आज भारत समाचार न्यूज चैनल के जिला संवाददाता पत्रकार संजीव नामदेव के 85 वर्षीय दादाश्री पुरुषोत्तम नामदेव को चिकित्सक ने रक्त की कमी बताई और वह रक्त की कमी से जूझ रहे थे। जय अम्बे रक्तदान समिति के सदस्य सलमान को संजीव नामदेव ने फोन किया की मेरे दादाजी को ब्लड की आवश्यकता है तो समिति के अध्यक्ष ने तुरंत लविश सरदार से संपर्क किया और उन्होंने तुरंत ब्लड बैंक आकर 13वीं बार रक्तदान किया। संजीव नामदेव ने रक्तदाता लविश सरदार का और जय अम्बे रक्तदान समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर का धन्यवाद किया और कहा कि वास्तव में आप ही सच्ची समाजसेवा कर रहे हैं।आज के समय लोग किसी को पानी के लिए भी नहीं पूछते हैं और आप लोग हर जरूरतमंदों के लिए रक्त की व्यवस्था कराते आ रहे हैं और कहा की रक्तदान से बढ़कर और मानवसेवा नहीं है। समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा है कि रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और नया खून बनता है इसलिए हर किसी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई भी बीमारी नहीं होती है और ना ही कमजोरी आती है। लविश सरदार द्धारा रक्तदान करते समय जय अम्बे रक्तदान समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर, आशीष गोस्वामी, जितेंद्र राठौर ठेकेदार, सलमान एसबी, चन्दन सिंह अहिरवार, शिब्बू राठौर पत्रकार संजीव नामदेव, बलराम अहिरवार, कन्हैयालाल रजक सेवक संघ,अमित बाबू जी प्रीतम मौजूद रहे।

Today Warta