राकेश केशरी
शिकायत के बाद भी शासन प्रशासन के साथ सुध नहीं ले रहे जनप्रतिनिधि,
कौशाम्बी। प्रदेश सरकार भले ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर रही है। लेकिन हकीकत इसके उलट है। विजया चैराहा से दिया के बीच संपर्क मार्ग खस्ताहाल है। तकरीबन 25 किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग जगह-जगह टूट चुका है। बजरी तक उधर गई है। गड्ढों की भरमार से राहगीरों का चलना दुश्वार है। पैच वर्क का काम हुआ लेकिन उसे अधूरा ही छोड़ दिया गया है। लोगों का कहना है कि घटिया सामग्री लगाकर सिर्फ खानापूरी की गई है। दिन भर ओवरलोड वाहनों के चलने के कारण संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गया है। चार पहिया वाहन तक यहां हिचकोले खाते हैं। जब यहां से वाहन गुजरते हैं तो दोपहिया चालकों सहित पैदल चलने वालों का बुरा हाल हो जाता है क्योंकि बड़े वाहन के पीछे उठते धूल के गुबार सीधे नाक और फेफड़ों तक पहुंच जाते हैं प्रतिदिन गुजरने वाले इस मार्ग के गड्ढों से परेशान हैं।

Today Warta