राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। न्यायालय प्रबन्धक अनूपा राय ने अवगत कराया है कि जनपद न्यायाधीश द्वारा जनपद न्यायालय परिसर में सफाई व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में न्यायालय परिसर में आने वाले समस्त वादकारियों, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों के पास से गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि की तलाशी करने पर लगभग 40 व्यक्ति पकड़े गये तथा उक्त सामग्री को नष्ट किया गया। साथ ही परिसर में थूक कर गन्दगी फेलाने वाले 9 व्यक्तियों का चालान किया गया। समस्त वादकारियों, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों से आह्वान किया गया कि न्यायालय परिसर में किसी प्रकार की गन्दगी न फैलायें और गुटखा पान मसाला इत्यादि खाकर व लेकर न्यायालय परिसर में प्रवेश न करें। उक्त का पालन न करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।