राकेश केशरी
किसानों की 3 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
कौशाम्बी। राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता एवं किसान संदेश अभियान के कौशाम्बी प्रभारी इमरान हैदर रिजवी ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसान संदेश अभियान राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयंत चैधरी के आवाहन पर पूरे प्रदेश में पिछले 28 दिसंबर से चल रहा है। जो अंतिम दौर में है प्रदेश में किसानों की हालत दयनीय है छुट्टा आवारा पशुओं से किसानों की बोई हुई फसल बर्बाद हो रही है,महंगी सिंचाई खाद बीज पानी से जहां-जहां किसान की हालत बद से बदतर हो गई है,वहीं प्रदेश सरकार किसानों का गन्ने का मूल घोषित नहीं कर रही, वही उनका पिछला भुगतान भी अभी तक सरकार ने नहीं किया है। रालोद नेता ने कहा था कि प्रदेश में अपराध एवं भ्रष्टाचार चरम पर है,महंगाई बेकाबू हैं बेरोजगारों को रोजगार नहीं प्रदेश की गूंगी,बहरी और अंधी सरकार से किसान एवं गरीब आदमी दुखी है व त्रस्त है जिसे सोई हुई सरकार को जगाने का काम रालोद कर रही है। समस्याओं के संबंध में मंगलवार को राष्ट्रीय लोक दल के कौशाम्बी किसान संदेश अभियान के प्रभारी इमरान हैदर रिजवी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता एवं किसान एकजुट होकर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को किसानों ने 3 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अशरफ हुसैन जिला महासचिव नजमुल हसन, भीम सरोज, राजेश सिंह पटेल, रामप्रकाश गौतम, इंद्र प्रसाद मौर्य, शेख अब्दुल अली, मोहम्मद चमन, वासुदेव यादव, अब्दुल कवी, फहीम खान, जग लाल कोरी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Today Warta