देश

national

अज्ञात युवक की धमकी से सहमा परिवार,लगाई न्याय की गुहार

Tuesday, January 31, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। कड़ाधाम थाना क्षेत्र के सुरई बुजुर्ग गांव निवासी एक पुत्री की शादी 25 फरवरी को होनी थी,लेकिन एक अज्ञात मोबाइल धारक नंबर 7393075887 के द्वारा आए दिन लड़के व उसके पिता के मोबाइल नंबर 938916 4942 पर आए दिन फोन करता है और गाली गलौज करता है और सीधे मैसेज वह फोटो भेज कर शादी न करने की धमकी देता है और लड़के का मोबाइल पर भी यह भी कहता है कि अगर तुमने उस लड़की से शादी कर ली तो मैं जान से मार डालूंगा,जिसके कारण लड़के पक्ष वाले शादी करने से पीछे हट रहे हैं और कह रहे हैं कि पहले इस लड़के को पकड़ो फिर शादी करेंगे,अज्ञात मोबाइल धारक की वजह से भुक्तभोगी की लड़की की शादी टूट रही है,भुक्तभोगी की पुत्री का भविष्य का सवाल है,जिसके कारण भुक्तभोगी व परिवार काफी भयभीत और परेशान है,भुक्तभोगी ने उक्त मोबाइल धारक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है,कड़ाधाम पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन में जुट गई है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'