राकेश केशरी
कौशाम्बी। जनपद में इस वक्त हरे पेड़ों का कटान चरम सीमा पर है मुखबिर और समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत भी कराया जा रहा है,लेकिन वन अधिकारी हरे पेड़ों के कटान पर ध्यान दिए होते तो हरे पेड़ न काटे जाते। ताजा मामला रविवार को सायं काल मुखबिर की मुखबिर की सूचना पर ग्राम बहेरिया में भरवारी बहेरिया संपर्क मार्ग के पूरब आम के पेड़ों का कटान हुआ,जिसे सही मानकर रविंद्र कुमार उपवन राजीव के साथ मौके की जानकारी करने के लिए मौके पर पहुंचे तो,वहां पर देखा कि आम के छह हरे पेड़ और एक पेड़ जामुन का कांटा पाया गया,लकडहारो ने लकड़ी को काटकर मौके से गायब हो गए,ग्रामीणों की जानकारी पर ज्ञात हुआ कि यह हरे पेड़ जय सिंह पुत्र गांव निवासी बहरिया के हैं,जिसको मौके पर गुलाबचंद पुत्र शिव बरन निवासी गौरा भरवारी व राजेश पुत्र बच्चू लाल जयसवाल निवासी गौरा भरवारी थाना कोखराज मजदूरों की मदद से कटवाया गया है। यह कृत्य उत्तर प्रदेश ग्रामीण बृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4 व 10 तथा उत्तर प्रदेश इमारती लकड़ी एवं वन उपज अभिवहन नियमावली 1978 की धारा 3 व 28 के तहत दंडनीय अपराध है,अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

Today Warta