राकेश केशरी
कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के गांव निवासी 12 हवेली खालसा कमलाकांत मिश्रा पुत्र स्व0 राम लखन मिश्र पेशे से अधिवक्ता हैं,भुक्तभोगी जनपद न्यायालय कौशाम्बी में प्रैक्टिस कर रहा है,भुक्तभोगी रविवार को अपनी पुत्री आकांक्षा का पेपर बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा दिलवाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से गया था,परीक्षा समाप्त होने के बाद भुक्तभोगी अपनी पुत्री को लेकर घर वापस लौट रहा था,तभी सुबह 11 बजे के लगभग ननसेनी मोड़ के पहले पहाड़पुर के आगे एक सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल नंबर यूपी 73 आर 6693 वाहन सवार तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए भुक्तभोगी के दुपहिया वाहन में जोरदार टक्कर मार दी,जिससे भुक्तभोगी अपनी दोपहिया सहित घसिटता चला गया जिससे भुक्तभोगी और भुक्तभोगी की पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास रहे लोगों ने उन्हे सीएससी में भर्ती कराया गया,सीएससी के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया,ट्रीटमेंट करने के बाद जिला अस्पताल के डाक्टरों ने प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया,जहां भुक्तभोगी का इलाज चल रहा है,भुक्तभोगी ने सैनी थाने में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध तहरीर दी है। तहरीर पाकर सैनी पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

Today Warta