कौशांबी। मोहब्बतपुर पैंसा थाने के क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ 3 साल पहले खूजा मजरा अफजलपुर वाली गांव का एक युवक कैलाश यादव पुत्र राजा यादव ने किशोरी के घर में घुसकर जबरन अश्लील हरकत करने लगा और किशोरी के इच्छा के विरुद्ध नाजायज संबंध बनाने लगा। किशोरी ने जब शारीरिक संबंध का उल्लंघन किया तो युवक ने किशोरी के कपड़े तक फाड़ डाला और किशोरी का हाथ पकड़कर घसीटने लगा किशोरी के परिजन जब घर आए तो किशोरी ने आपबीती अपने परिजनों से बतायी। परिजनों ने किशोरी को लेकर मोहब्बतपुर पैंसा थाने गए किंतु पीड़ित किशोरी की सुनाई नहीं हुई किशोरी और परिजन जिला प्रशासन तक गुहार लगाई किशोरी का कहीं भी सुनाई नहीं हुई आहत होकर किशोरी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया कोर्ट के आदेश पर मोहब्बतपुर पैंस पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आईपीसी धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद भी पुलिस खबर लिखे जाने तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।

Today Warta