कौशांबी। जनपद में एक हफ्ते से ठंडी का कहर चरम सीमा पर है बर्फीली हवा चलने और कोहरे के कारण लोग ठंड से कांप रहे हैं स्थिति ऐसी है कि बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है मानो आसमान से बर्फ गिर रहा हो मौसम लोगों के लिए जी का जंजाल बन कर रह गया है सुबह और शाम में स्थिति और भी दयनीय हो रही है इसके बावजूद तहसील और नगर पंचायत प्रशासन सिर्फ कागजों पर अलाव जला रहा है।
चायल तहसील प्रशासन के क्षेत्र में अलाव जलाने का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है इस कपकपाने वाली ठंड में प्रमुख चौराहों पर राहगीर कपकपाते नजर आ रहे हैं एक सप्ताह से ठंड शरीर को चीर रहा है लोग रजाई हटाने से कतरा रहे हैं पछुआ हवा के कारण ठंड काफी बढ़ गई है ठंड अपने पूरे शबाब पर है ठंड से बचने में लोगों को कई तरह के उपाय करने पड़ रहे हैं ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं जगह-जगह निजी स्तर से अलाव जलाकर लोग उसका लाभ ले रहे हैं पर सरकार की व्यवस्था क्षेत्र में नहीं की गई है क्षेत्र के अलावा मनौरी काजीपुर तिल्हापुर मोड़ कटरा से पूरा मोहम्मदपुर स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है सड़कों के चौराहों पर जलने वाला अभी तक शुरू नहीं हुआ शायद अभी तहसील प्रशासन को ठंड का एहसास नहीं हो रहा है इससे राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है

Today Warta