राकेश केशरी
करारी कस्बा के प्रमुख चैराहा से करारी इंटर कॉलेज तक नही बनाई गई नाली
करारी,कौशाम्बी। करारी-प्रयागराज मार्ग पर नाली न बनने से लोगों के घरों का गंदा पानी व बरसात का पानी सड़को पर भरा रहता है। पानी भरा रहने की वजह से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए है। राहगीर आए दिन इसमे गिरकर चुटहिल होते रहते है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं। करारी-प्रयागराज मार्ग पर चैराहा के पास तक ही नगर पंचायत ने नाली नाला का निर्माण कराया है। मुन्ना फर्नीचर की दुकान से करारी इंटर कालेज तक दोनों तरफ नाला-नाली नही बनाया गया। इससे बरसात व लोगों के घरों का पानी सड़कों पर बहता रहता है। सड़को पर पानी भरा होने से जगह-जगह गड्ढे हो गए है। सड़क में पानी लबालब भरा रहता है। सड़क तालाब का रूप ले लिया है। मुख्य मार्ग में जलभराव के कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आएदिन छात्र-छात्राएं व राहगीर गिरकर चुटहिल होते हैं। मोहल्ले के लोगों ने कई बार नगर पंचायत के अलावा सदर विधायक से भी शिकायत की। लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया।