राकेश केशरी
होमियोताज क्लीनिक के निदेशक डा0 प्रिंस कुमार मिश्रा को मिल चुका है,भारत गौरव का संम्मान
कौशाम्बी। मनौरी कस्बें के होमियोताज क्लीनिक के निदेशक डा0 प्रिंस कुमार मिश्रा को लकवा व कैंसर मर्ज के लिये जहां अब तक केन्द्र व प्रदेश सरकार कई मंत्रियों के द्वारा संमानित किया जा चुका है,वही आगामी 25 जनवरी को उनकी उपलब्धि के लिये दिल्ली में भारत सरकार के कई मंत्री संम्मान से नवाजेगे, जिसको लेकर डा0 प्रिंस के परिजनो सहित उनके शुभचिंन्तको में खुशी का माहौल है। बतां दें कि बीते दिनो प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने प्रयागराज दौरे के समय सिविल लाइंस स्थित मेलिनियम होटल में डा0 प्रिंस को लकवा व कैंसर के होमियोपैथी से सफल इलाज के लिये संम्मानित करते हुए कहा था कि इतनी कम उमर में इतनी बडी उपलब्धि हासिल करना गौरव की बात है। जबकि डा0 प्रिंस को बीते वर्ष नई दिल्ली के अशोका होटल में भारत गौरव संम्मान से भी नवाजा जा चुका है। वही डा0 प्रिंस को जनपद एंव मंण्डल स्तर पर भी तमाम उच्च अधिकारियो उन्हें लकवा व कैंसर असाध्य रोगो का होमियोपैथी से सफल इलाज करने पर संम्मानित किया जा चुका है। डा0 प्रिंस के पिता अजंनी कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद कौशाम्बी के लोगो के लिये गर्व की बात है कि आज उनके बेटे को जो संम्मान मिल रहा है,उनकी खुद की रात-दिन की मेहनत ही उनकी कामयाबी की मिशाल बनी है। वही डा0 प्रिंस का कहना है कि उनके ताऊजी शिवकुमार मिश्र व पिता अजंनी कुमार मिश्र की प्रेरणा से ही अब तक सैकडो लकवा व कैंसर जैसे आसाध्य रोगो से पीडित मरीजो को उनके द्वारा स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा चुका है।