देश

national

दो महीने बीते गायब बालिका का नहीं लगा सुराग

Tuesday, January 31, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के मुकीमपुर गांव से 23 नवंबर को 9 बजे दिन में स्कूल पढ़ने जाने वाली एक बालिका स्कूल नहीं पहुंची,बताया जाता है कि बालिका को गांव के धर्मेंद्र कुमार पुत्र दयाराम लोध बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है,परिजनों को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने देखा कि घर की अटैची खुली हुई है और उसमें सोने चांदी के जेवरात भी बालिका साथ में लेकर चली गई है। मामले की सूचना परिजनों ने करारी पुलिस को दी,पुलिस ने अपराध संख्या 382/22 मुकदमा 363,366 के तहत दर्ज कर लिया,लेकिन बालिका के गायब होने की घटना को दो महीने बीत गए हैं,अभी तक गायब बालिका का सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है,जिससे परिजन परेशान हैं। गायब बालिका के पिता कई बार पुलिस अधिकारियों से मिल चुके हैं,बालिका को खोजने के चक्कर मे उसके पिता को करारी पुलिस दूसरे प्रांत तक लेकर जा चुकी है,लेकिन बालिका का सुराग नहीं लगा है। गायब बालिका के परिजनों का कहना है कि यदि युवक के परिजनों को पुलिस कर्रा कर दे तो बालिका का सुराग लग सकता है,इतना ही नहीं बालिका को ले जाने वाले युवक की भी गिरफ्तारी दो महीने बाद पुलिस नहीं कर सकी है। बालिका के परिजनों को आशंका है कि मामले के विवेचक युवक के परिजनों से मिल चुके हैं,जिससे उन्हें निराशा हाथ लग रही है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'