राकेश केशरी
अझुवा कौशाम्बी सिराथू तहसील क्षेत्र में संचालित कौशाम्बी पब्लिक स्कूल कसिया में 74वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक ऋषि कुशवाहा, प्रधानाचार्य राज कुमार शर्मा एवं अतिथियों ने राष्ट्रध्वज फहरा कर सलामी दी। विद्यालय के एन०सी०सी० ए०एन०ओ० लेफ्टिनेंट करणवीर कुशवाहा एवं कैडेटों ने मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी दी। कार्यक्रमों के द्वारा विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, देशभक्ति गीत, भाषण इत्यादि प्रस्तुत किये। इन रंगारंग कृतियों ने सबका मन मोह लिया। कामधेनु ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के प्रबंध निदेशक योगेश कुमार मौर्य के कुशल निर्देशन में कौशांबी पब्लिक स्कूल संचालित हो रहा है विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने अपने वक्तव्यों में देश के महानतम पर्व गणतंत्र दिवस की विशेषता एवं संविधान के अनुरूप चलने तथा मन से जाति, धर्म, वर्ण का भेद मिटाकर देश की प्रगति का हिस्सा बनने की प्रेरणा दी इस अवसर पर स्वतंत्र कुमार, गौरव कुशवाहा, राजेश शर्मा, भबानी कर तथा विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य एवं बच्चे उपस्थित रहे।