देश

national

शिक्षा लोन पर कम, बेटियों की एफडी पर मिले ज्यादा ब्याज

Sunday, January 22, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। केंद्र सरकार अपना बजट फरवरी में पेश करने वाली है। इस बजट से देश को नई आस है। देश का हर व्यक्ति बजट की ओर आशा भरी निगाह से देख रहा है। हर किसी की कुछ न कुछ चाहत है। इसे वित्त मंत्री कैसे पूरा करेंगे यह सवाल भविष्य के गर्भ में है लेकिन कौशाम्बी की गृहणियों को इससे काफी आस है। महिलाओं ने आंतरिक सुरक्षा के अलावा किसानों के हित का भी पूरा ध्यान रखने की बात कही है। शहर के नेहरु नगर निवासिनी रानी गुप्ता ने कहा कि बालिकाओं की एफडी पर ज्यादा ब्याज दर तय हो। अभी तक ऐसा नहीं है। इस एफडी को टीडीएस से भी मुक्ति मिलनी चाहिए। अधिवक्ता कालोनी की रश्मि द्विवेदी ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण है कि शिक्षा पर लोन की दर भी सीमित हो। इस पर 12.5 की दर से ब्याज दिया जाता है। इसे हर हाल में घटाया जाना चाहिए। यदि केंद्र सरकार बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दे तो छोटे.छोटे कस्बों से बेटियां भी आगे बढ़ेंगी। जब सरकार ब्याज दर घटाएगी ज्यादातर बच्चे शिक्षा लोन के लिए आवेदन करेंगे और उनकी पढ़ाई पूरी हो सकेगी। इसके अलावा कस्बा स्तर पर भी जूनियर हाईस्कूल से लेकर बालिका शिक्षा के लिए इंटर कालेज तक की स्थापना होनी चाहिए। महत्वपूर्ण है कि उच्च शिक्षा के लिए राजकीय कालेज बनाए जाएं।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'