देश

national

अखिल भारतीय बुनकर (चढ़ार) समाज की मीटिंग हुई संपन्न

Wednesday, January 18, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

रामदास सर्वोहम बने जिला अध्यक्ष व सोनू चंदेल जिला उपाध्यक्ष

 ललितपुर। अखिल भारतीय बुनकर (चढ़ार) समाज की मीटिंग अंजनी माता के पवित्र स्थल पर संपन्न हुईं । जो की पिछले दिनों अमझरा घाटी में मीटिंग हुई थी । उसे समस्त बुनकर समाज द्वारा निरस्त करते हुए एक नई कमेटी का पुनर्गठन किया गया हैं। सभी समाज बंधुओं ने कहा कि जिले में केवल यही समाज का सहि संगठन है बाकी सभी फर्जी हैं। इस मीटिंग को रखने का मुख उद्देश शासन से जाति प्रमाण पत्र बनवाना है । चूंकी उत्तर प्रदेश में बुनकर जाति अनुसूचित जाति में आती है । लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार में किसी को भी प्रमाण पत्र  नहीं बनायें गये । लेकिन इन्ही बुनकरों को कोरी जाति से प्रमाण पत्र बनें है । जो पूरी तरह से फर्जी बनें हैं । उत्तर प्रदेश में बुनकरों को अनुसूचित जाति से प्रमाण पत्र बनना चाहिए । जिसकी अध्यक्षता  रामदास सर्वोहम जी ने की उन्होंने  बताया कि हमारी जाति का प्रमाण पत्र बनना चाहिए क्योंकि यही बुनकर जाति मध्य प्रदेश में  अनुसूचित जाति में आती है। और इसी क्रम में सोनू कुमार चंदेल जी द्वारा बताया की हम बुनकर जाति सामान्य जाति में आते है। चुकी बुनकर जाति आती जरूर सामान्य में है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के लोग  आज भी अनुसूचित जाति के रूप में में मानते है। उन्होंने कहा कि हमें समाज को संगठित करते हुऐ रूढीवादी प्रथाओं का अंत करना है और समाज को सुदृण बनाना है साथ ही समाज के लोगों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया ।

अंत में सोनू चंदेल द्वारा सभी समाज बंधुओं का आभार वयकत किया गया। 

नई कमेटी के जिला अध्यक्ष श्री रामदास सर्वोहम और जिला उपाध्यक्ष सोनू कुमार चंदेल महरौनी व  श्री भूपेंद्र चढ़ार जिला कोषाध्यक्ष श्री देवी सिंह व श्री राकेश चढ़ार जिला महासचिव श्री सुनील कुमार व सोवरन चढ़ार जिला महासचिव घनस्याम चढ़ार व श्री चंदन सिंह जिला मीडिया सुरपाल सिंह जिला सदस्य श्री दिनेश श्री नीलेश श्री दयाराम श्री राकेश श्री सोहन लाल श्री रामबाबू आदि लोग मोजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'