राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। जय अम्बे रक्तदान समिति द्वारा सेवा जारी है। जरूरतमंदों को रक्त की व्यवस्था कराने वाली जिले की पहली ऐसी संस्था है जो रोजाना हर जरूरतमंदों के लिए रक्त की व्यवस्था करा रही है। इसी क्रम में बुधवार को 4 माह का बच्चा नानू पुत्र सन्तोष सिंह निवासी वसुंधरा कॉलोनी चांदमारी जिसे चिकित्सक ने रक्त की कमी बताई थी। बच्चे के पिता का ग्रुप बच्चे के ब्लड ग्रुप से नहीं मिला जिससे बच्चे का पिता भी परेशान हो रहा था। समिति अध्यक्ष दीपक राठौर को सूचना मिलने पर उन्होंने ए पॉजिटिव ब्लड की व्यवस्था की। जिसे स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अमित बाबू ने रक्तदान कर प्राणों की रक्षा की। समिति अध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान करने से मिलती है कई खुशियां और नई जिंदगी, इसलिए जरूरत पडऩे पर हर किसी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। क्योंकि हमारे रक्तदान करने से हम किसी को नई जिंदगी दे सकते हैं उसकी जान बचा सकते हैं। इस दौरान नरेंद्र कड़की, अजय जैन साईकिल, प्रियंक सराफ पत्रकार, रामकुमार वैष्णव, डब्बू, संतोष सिंह मौजूद रहे।