राजीव कुमार जैन रानू
पीएनबी आरसेटी ने प्रोजेक्ट उन्नति के तहत हुआ कार्यक्रम
ललितपुर। पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रोजेक्ट उन्नति अन्र्तगत सत्र 2018-19 में 100 दिन की मजदूरी कर चुके मनरेगा मजदूरों को स्व-रोजगार से जोडऩे हेतु शासन की मंशा के अनुसार आरसेटी द्वारा ब्लॉक जखौरा में दस दिवसीय बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया गया। जिसके समापन अवसर मुख्य अतिथि के रूप में डीसी एनआरएलएम नीरज कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ठ अतिथि एलडीएम कुमार गौरव का स्वागत आरसेटी निदेशक स्वाति वर्मा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मनरेगा मजदूरों का प्रशिक्षण इस उद्देश्य से कराया जा रहा है कि वो स्वरोजगार को अपना कर आर्थिक रूप से सक्षम बने उन्होने शुभकामनायें देते हुये कहा कि मनरेगा मजदूर निश्चित ही इस प्रशिक्षण से लाभ प्राप्त कर स्वरोजगार शुरू कर सकेगे। विशिष्ट अतिथि ने मनरेगा मजदूरों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सफल उद्यमी बनने हेतु हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। निदेशक आरसेटी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सफल उद्मिता से अपने काम को प्रशिक्षण मे सिखाये गये तरीके से बढ़ाना है व अपनी आय मे वृद्धि करना है। वरि.इन हाउस फैकल्टी रूपेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशिक्षण में जो भी सिखाया गया उसका सद्उपयोग अपने कार्य क्षेत्र में करना हैं और आत्मनिर्भर बनते हुए सफल उद्यमिता के क्षेत्र में बढऩा है। इन हाउस फैकल्टी आकांक्षा खरे ने प्रशिक्षित महिलाओं को अपने कार्य मे आगे बडऩे के लिये संदेश दिया उन्होने यह भी कहां कि प्रशिक्षण का सद्उपयोग तभी है जब आप उस कार्य को पूरी तरह ईमानदारी से करों जो आपने सीखा है। कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रशिक्षाणर्थियों को प्रमाण -पत्र वितरण प्रदान किया गया। इस दौरान कार्यालय सहायक नंद किशोर, सुनील कुमार, राजीव रैकवार उपस्थित रहें।