देश

national

सीओ महरौनी ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण

Wednesday, January 18, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों द्वारा जिले के सभी थानों एवं चौकियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पुलिस क्षेत्राधिकारी रक्षपाल सिंह द्वारा देर शाम को कोतवाली महरौनी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अर्दलीरुम, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, मैस, आरक्षी बैरक, रजिस्टर इत्यादि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को प्रत्येक व्यक्ति पीडि़तों के साथ सरल व्यवहार एवं निष्पक्ष न्याय का पाठ पढ़ाया, तो वहीं अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने की भी सलाह दी। इसी दौरान पुलिस अधिकारियों को कस्बा में चौकसी बढ़ाने एवं क्षेत्र के अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सहित समस्त उप निरीक्षक एवम समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'